17 वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018

0
1072

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी के खेल प्रांगण में दिनांक 18 से 20 मई तक आयोजित ’17 वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018′ में किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एन. आई. टी. 3, फरीदाबाद के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड मैडल, 11 सिल्वर मैडल एवं 1 ब्रोंज मैडल जीतकर पदक तालिका में फरीदाबाद जिले को प्रथम स्थान दिलवाया.

स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी: मोनल कुकरेजा – 2 गोल्ड, अदिति अग्रवाल – 2 गोल्ड, अथर्व – 2 गोल्ड, काम्या  गोसवामी, हिताली खत्री, आर्यन, हिमांशु गुप्ता, कुणाल तंवर, युवराज शर्मा, दीपांशु तंवर, अंश मेंहदीरत्ता, कमल कश्यप, ओम तेवतिया
रजत पदक विजेता खिलाडियों में: इशानी ग्रोवर  – 2 सिल्वर मैडल, गीतांशा, गार्गी भाटिया, कुणाल तंवर, सम्राट सिंह, दीपांशु तंवर, प्रणव शर्मा, युवराज शर्मा, अंश मेंहदीरत्ता, कमल कश्यप, ओम तेवतिया
ब्रोंज मैडल प्रणव शर्मा ने जीता.
इन सभी खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी है. इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री लक्ष्मण एवं अजय सैनी उपस्थित थे.
वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की विजेता खिलाडी दिनांक 10 से 13 जून 2018 तक सोलन हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे.

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY