16 वर्षीय किशोर की गोमती नदी में डूबकर मौत

0
1025

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) दोस्तों के संग जंगल जलेबी तोड़ने गया  16 वर्षीय किशोर की बुधवार की सुबह  करीब 10 बजे गोमती नदी में डूबकर मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गौतम पुत्र भल्लार  आयु लगभग 16 वर्ष निवासी अचकामऊ जो अपने तीन दोस्तों के साथ  गांव के पूरब की ओर नदी के  पास के जंगल में  जंगल जलेबी तोड़ने के लिए जा रहा था कि गोमती नदी में नहाने लगा   जिसकी   गोमती नदी में डूबकर मौत हो गई। डूबता देख अंकित बब्लू शिवम ने जोर-जोर से चिलाने लगा । आवाज सुनकर ग्रामीणो ने  उसका कारण पूछा तो अंकित ने बताया कि नदी में प्रदीप डूब गया है। यह खबर  जंगल में आग की तरह फैल गई।यह खबर सुनते ही  परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा । इसके अलावा  ग्रामीणों ने इसकी सूचना  डायल 100  पर की डायल 100 से पहुंचे उप निरीक्षक शिव प्रसाद दीक्षित  सर्वेश यादव  चालक जगदीश बाक्स  सिंह ग्रमीणों  की सहायता से करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकालें

 मौके पर पहुंची  कोठी पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया वही कोठी थानाध्यक्ष का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी मौके पर सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह को भेजकर शव का पंचनामा भर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY