नीलम-बाटा तोड़फोड़ पीड़ितों से मिले अशोक तंवर – तंवर के जाते ही लोगो ने की तोड़फोड़

0
2049

TODAY EXPRESS NEWS : बीती 25 सितम्बर को फरीदाबाद के नीलम – बाटा रोड पर पुलिस बल के साय में की गयी तोड़ फोड़ और खाली करवाई गयी जमीन के मुद्दे पर फरीदाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि मोदी और खटटर की सरकार लूट सके तो लूट वाली सरकार है।  अधिकारी और राजनैतिक लोग भूमाफिया के साथ मिलकर कहीं होटल के नाम पर शमाशान घाट को तोडते हैँ तो वहीँ दूसरी तरफ सरकार कहती है की गरीबों को मकान दिए जाएगें और दूसरी तरफ गरीबों को उउजाडने का काम भूमाफियों के ईशारे पर किया जाता है। सरकार किसानों को मरवा रही है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है और कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है। तंवर के जाते ही गुस्साए लोगो ने कब्जे में ली गयी जमीन की बाउंड्री वॉल और गेट को तोडा – की जमकर पत्थरबाज़ी !  बीती 25 तारीख को प्रशासन ने तोडफोड कर इस जमींन को खाली करा दिया था. आज अशोक तवरं उन लोगों से मिलने पहुुंचे जो लेाग यहां पर अपना मकान और दूकान बना कर रह रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग पचास – पचास साल से बैठे हुए थे.जिन्हे पुलिस बल के द्वारा भूमाफियो के इशारे पर उजाड़ने का काम किया। उन्होंने कहा की हरियाणा में भी ऐसे अनेको मामले हैं जहां लोग सौ साल से अपने मकानों में रह रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें उजाडने का काम किया है। मोदी और खटटर की सरकार लूट सके तो लूट वाली सरकार है। उनहोंने कहा कि पूरे हरियाणा से उनके पास ऐसी शिकायतें लगातार आ रही है कि लोगों का उजाडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को बसाने का काम किया जाएगा। बीजेपी सरकार को उजाडने से पहले लोगों को उनके रहने के लिए घर बनाकर देने चाहिए। आने वाले चुनावों में गरीबों को उजाडने वाले ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखा देगी।   पीड़ितों को सम्बोधित करते हुए तंवर ने कहा की यहाँ गरीब दुकानदार सालो से बैठे हुए थे लेकिन आज बीजेपी की सरकार और मुख्यमंत्री ने उन्हें उजाड़ने का काम किया है जिसके समर्थन में वह आज यहाँ आये है. यहाँ मामला प्राइवेट जमीन का नहीं बल्कि यहाँ मामला सालों से बैठे लोगो का है ऐसे में सरकार को कोई समाधान निकालना चाहिए था. उन्होंने कहा की मोदी ने 2014 में कहा था की वह गरीबो को घर देंगे लेकिन यहाँ घर देने की बात तो छोड़ो यहाँ उनके मुख्यमंत्री और मंत्री लूट सके तो लूट की नीति पर चल रहे है इस तरह की शिकायते हरियाणा में बहुत आ रही है और विपक्ष के नाते हमारी ज़िम्मेदारी है की हम उनके साथ आकर खड़े हो. इस तोड़ फोड़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा की हरियाणा में भू माफिया आने पौने दामों पर ज़मीने खरीद रहा है और ऐसे मामले फरीदाबाद ही नहीं प्रदेश में सामने आ रहे है. उन्होंने जींद और गुडगाँव के भी ज़मीन हथियाने में मामले बयाँ किये। हमेशा भूमाफिया डिस्बीयूटेड ज़मीने खरीदता है. आज कांग्रेस भाजपा को उखाड़ने में लगी है और कांग्रेस की सरकार आने के बाद गरीबो को रोटी , कपड़ा और मकान दिया जाएगा। उन्होंने पीड़ितों से अपील की – की वह शांति से अपने हक़ की लड़ाई लाडे और कानून को हाथ में न लें. कांग्रेस उनके हक़ की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है. हालांकि अशोक तंवर ने लोगो से कानून को हाथ में न लेकर शान्ति से अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए कहा लेकिन तंवर के जाते ही लोगो ने पुलिस द्वारा तोड़ फोड़ के बाद खाली करवाई गयी ज़मीन की बाउंड्री और गेट पर हल्ला बोलते हुए उसे ध्वस्त कर दिया और जमकर पत्थरबाज़ी की।  ख़ास बात यह रही की उस समय कोई भी पुलिस कर्मी वहां दिखाई नहीं दिया जिसका फायदा लोगो ने उठाया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY