148 छात्र छात्राओं का जेनपैक्ट कंपनी द्वारा चयन।

0
764

TODAY EXPRESS NEWS : एन एच-3  डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद में प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित  किये गये प्लेसमेंट ड्राइव में 203 छात्रों को रोजगार मिला। काॅलेज के प्राचार्य डा. सतीश आहूजा का सदैव यही प्रयास रहा है कि छात्र छात्राओं को शिक्षा  के साथ रोजगाार के अवसर भी प्रदान किये जाये। पिछले कई वर्षों से काॅलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रंखला में इस वर्ष आयोजित किये गये प्लेसमेंट ड्राइव में  अभी तक 203 छात्रों को रोजगार मिल चुका है।   काॅलेज प्रांगण में कल देर रात तक जेनपैक्ट बहुराष्ट्रीय  कम्पनी का प्लेसमेंट ड्राइव चलता रहा । इस ड्राइव में लगभग 347 छात्रों ने भाग लिया। ड्राइव में ग्रुप डिस्कषन, एपटिट्यूड टेस्ट आदि राउण्ड के बाद 148 छात्रों का फाइनल चयन हुआ।   प्राचार्य डा. सतीश  आहूजा ने चयनित सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र जहा भी काम करे वही ऐसा व्यवहार अपनाए कि वहाँ भी काॅलेज का नाम रोशन कर सकें। इस ड्राइव का आयोजन प्लेसमेंट इंचार्ज  डा. सुनीति आहूजा  व उनकी टीम उर्वशी सपरा, अंजलि मंचदा, उत्तमा पांडे, रश्मि  वर्मा व कविता ने किया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY