FARIDABAD : महापौर सुमन बाला ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत SGM नगर में जाकर भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का प्रचार-प्रसार किया।

0
2184

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) महापौर सुमन बाला ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत के अंतर्गत बड़खल विधानसभा बूथ संख्या 101 से 110 SGM  नगर में जाकर भाजपा सरकार की केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं वॉ नीतियों का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने वहां रहने वाले पार्टी कार्यकर्ता, नागरिक व विद्यार्थियों से सम्पर्क किया व बूथ से जुड़े प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों को सरकार और संगठन की नीतियों के अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनता को अवगत कराया , संबंधित साहित्य भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता ओम प्रकाश ढींगरा ,  संजीव ग्रोवर  ,करण  ,मंजू गुलाटी , आशा , रवि और वैभव उपस्थित थे।

 

खबरे शेयर करने के लिए संपर्क : 9716316892 , 9953753769

ईमेल : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY