फरीदाबाद : बल्लभगढ़ को बलरामगढ़ न किये जाने को लेकर युवा आगाज़ संगठन ने डिप्टी कमिश्नर को सौप ज्ञापन ।

0
1036

Today Express News ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) आज युवा आगाज़ संगठन के द्वारा बल्लबगढ़ शहर का नाम बदलकर बल रामगढ़ ना रखने को लेकर माननीय उपायुक्त महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के साथ-साथ सर्वे की प्रति कॉपी ज्ञापन के साथ लगा कर दी गई इस मौके पर जसवंत पवार ,अनुज भाटी, देव बंसल ,भारत बंसल ,कपिल टोंगर, मनोज राजपूत, अजय डागर, दीपक सैनी ,अजय ठाकुर ,अमर ,मौजूद रहे

खबरे देने के लिए संपर्क 9716316892 , 9953753769

LEAVE A REPLY