पन्हेड़ा खुर्द गांव में ईंटो से भरे ट्रेक्टर की चपेट में आया 11 वर्षीय बालक , मौके पर हुई मौत

0
741
11-year-old boy hit by a tractor full of bricks in Panheda Khurd village, died on the spot

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । आप देख सकतें यह तस्वीर पन्हेड़ा खुर्द गांव के उसी घर की जिन्होंने आज सुबह सुबह ही अपने ग्यारह वर्षीय बच्चे को एक परिवार ने हमेशा के लिए खो दिया।  दरअसल आज सुबह जब ग्यारह वर्षित बालक जिसका नाम हरकेश था। वह  घर के बहार खेलते हुए चला गया तो अचानक से तेज़ी से आ रहे एक ट्रेक्टर ने उसे कुचल दिया जिसके कारण मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी।  तुरंत ट्रेक्टर चालक को पकड़ स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीँ अब पीड़ित परिजन चाहते है उक्त ट्रेक्टर चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।  वहीँ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल करवाने के बाद आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

11-year-old boy hit by a tractor full of bricks in Panheda Khurd village, died on the spot 2

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ पर ख़बरें देने व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। अजय वर्मा 9953753769

 

LEAVE A REPLY