TODAY EXPRESS NEWS : नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा हरियाणा में अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान नगर निगम द्वारा प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से रखे गए 102 सफाई कर्मचारियों को हड़ताल समाप्त होने के बाद नौकरी से निकालने का मुद्दा अब गरमाने लगा है । यह कर्मचारी नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा नगर निगम पर दबाव डालने के बाद निकाल दिए गए थे । जिसके चलते भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर इन 102 कर्मचारियों को वापीस रखने की बात कही है ओर आज संघ द्वारा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली को भी ज्ञापन की प्रति सौपकर इन कर्मचारियों की बहाली की मांग की गई है । जिस पर प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि वह उनका मांगपत्र प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से सीएम को भेजेंगे ओर अगर नियमो के तहत कोई प्रावधान बनता होगा तो इन कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा । वहीं ज्ञापन देने वाले कर्मचारी नेता का कहना था कि जब प्रदेश में नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी तब सफाई व्यबस्था को सुचारू करने के लिए नगर निगम ने 102 कर्मचारियों की भर्ती की थी जिन्होंने अपनी ही बिरादरी से वैर मोल लेते हुए अपना काम निष्ठा से किया था । लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया । इसलिए हमारी मांग है कि मुश्किल समय मे इन कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों में विश्वास रखते हुए काम किया था इसलिए इन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाए ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )