TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) जिले में करीब दस दिन पहले तेज आंधी से जहां लोगों के मकान गिरने से काफी नुकसान हुआ था वहीं जिले में तेज आंधी के कारण जगह-जगह बिजली की लाईन व खंभे भी टूट गए, जिससे लोगों को बिजली मिलना बंद हो गई। हालांकि इनमें से कुछ लाइनों को तो बिजली निगम ने जुडवा दिया है लेकिन कुछ लाइनें अभी भी टूटी अवस्था में ही पड़ी हुई हैं। ऐसे ही कई मामले फिरोजपुर झिरका के गांव दोहा,रावली,कुबड़ाबास,सक्का बास में सामने आये है जहां करीब दस दिन पहले आई तेज आंधी से कई जगह लाइन टूटने के साथ-साथ खंभे भी टूट गए। जिन्हें निगम के कर्मचारियों ने अभी तक दुरुस्त नहीं किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे में उनके बिजली से चलने वाले सभी उपकरण ठप्प पड़े हुए हैं। यहां तक कि पीने के पानी व ग्रामीणों के पशुओ की प्यास बुझाने के लिए भी बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों का आरोप है कि निगम के कर्मचारियों को इस बारे में कई बार शिकायत की चुकी है लेकिन फिर भी उनको इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
10 दिन पहले आई आंधी के कारण कई गांवों की बिजली बाधित,ग्रामीण परेशान।
इरफान,वारिश,सद्दाम,लल्लू खां, कमल खां,सक्का बास(दोहा)व हारून,सलाउद्दीन, ईसा, जाकर,फजरु, सरफूदीन,कमरूदीन कुबडा बास(रावली)आदि ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले तेज आंधी से बिजली की मुख्य लाइन के साथ-साथ कई खंभे व लाईन टूट गई थी। जिससे फिरोजपुर झिरका कई गावों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गर्मी के मोसम में बिना बिजली के लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे में उनके बिजली से चलने वाले सभी उपकरण भी ठप्प पड़े हुए हैं! वही दूसरी ओर 5 दिन बाद रमजान के पवित्र महीना आ रहा है जिससे इतनी गर्मी में बिना बिजली के कैसे रोजा रख सकते है जिससे भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा महज एक खोखला साबित हो रहा है और भाजपा सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है लोगों का आरोप है कि इतनी परेशानियों के बावजूद भी बिजली निगम के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों ने बिजली निगम व जिला प्रशासन से टूटे हुए खम्बों व लाइन को तुरंत प्रभाव से जोडने की मांग की है। ताकि उन्हें गर्मी के मोसम में परेशानी ना उठानी पड़े। वहीं जब बिजली निगम के एसडीओ फिरोजपुर झिरका से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी पोल या सर्विस टूटी है उसे तुरंत बदला जाएगा इसके लिए जेई को बोल दिया गया है। जल्दी ही लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com