10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मना रहा है सिंडिकेटबैंक अपना 93वां स्थापना दिवस

0
1457

TODAY EXPRESS NEWS ( Faridabad / 10 oct )  सिंडिकेटबैंक अपना 93वां स्थापना दिवस गतिविधियों के पखवाड़े के रूप में दिनांक 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2018 तक मना रहा है।  इस अवधि के दौरान बैंक तथा बैंक के कर्मचारी, जो विश्वसनीय एवं हितैषी सेवाओं के लिए जाने जाते हैं, अपने मौजूदा एवं नए ग्राहकों से संपर्क करेंगे।   सिंडिकेटबैंक का पूरे देश में 4000 से अधिक शाखाओं एवं 4300 एटीएम का नेटवर्क फैला हुआ है। 560 लाख से भी अधिक ग्राहकों का ये बैंक अपने 93वें वर्ष पर और भी अधिक युवा एवं सशक्त बनने की ओर अग्रसर है।  इस पखवाड़े के दौरान अपने कारोबार में विस्तार के लिए जमा एवं ऋण दोनों ही प्रकार के नए ग्राहकों को जोड़ते हुए यह समारोह मनाया जाएगा।  बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृत्युंजय महापात्रा ने राष्ट्र, विशेषकर ग्राहकों, युवाओं एवं व्यवसायी वर्ग के प्रति सिंडिकेट बैंक की प्रतिबद्धता दोहराई है, जो कि बैंक के कारोबार के मुख्य स्तंभ हैं। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY