1.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया भूमि पूजन

0
852

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में विकास को गति देते हुए  हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल लगातार विकास की गाथा गढ़ रहे हैं, अजरौंदा जहां सड़कें खराब होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे देखते हुए उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने अजरौंदा के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है, जिसके तहत अजरौंदा में सड़क निर्माण के लिए 1.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दिलाई, और 8 सितंबर को श्री गोयल ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया, जिनमें अजरौंदा गांव मे RMC रोड़ का निर्माण होगा और 75 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री श्री विपुल गोयल को स्थानीय लोगों ने माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि माननीय मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार पूरे हरियाणा के विकास के लिए संकल्पित है, और सबका साथ सबका विकास बीजेपी का नारा है जिस मूल मंत्र पर बीजेपी का हर सिपाही चलता है, श्री गोयल ने कहा कि बीते 25 सालों में फरीदाबाद के विकास के लिए जितना बजट नहीं आया होगा उतना बजट इन 5 सालों में आया है।

अजरौंदा में सड़क निर्णाण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित नानक चंद शर्मा, लाल प्रधान, राजीव ठाकुर, बुद्धि राम, संजय ठाकुर, जवाहर ठाकुर, विजेंद्र शर्मा, चतर सिंह सैनी, राजकुमार राज, हीरा सैनी, तिलोकचंद मंडल अध्यक्ष, डीपी जैन की टीम, गोपीचंद, रेनू मलिक, महिला मोर्चा की टीम, विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड हरियाणा सरकार, संजीव कांत, किशन सिंह सैनी, सुरेंद्र दुबे उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY