​नैतिकता के बारे ​पाठ पढ़ा और काव्य पाठ आयोजित हुआ

0
990
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई. टी. फरीदाबाद ( हरियाणा ) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा लगाए गए सात दिवसीय एन.एस.एस कैंप के दौरान आज​ ​ ​स्वयंसवको को सुबह की पारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ नैतिकता के बारे पाठ पढ़ाया ।

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई. टी. फरीदाबाद ( हरियाणा ) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद​ ​ के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने बताया की ​ आज मुख्य अतिथि श्री मति आलोक दीप सेक्ससेना पूर्व डी पी सी ने कैम्प में शिरकत की और छात्रों को सम्बोधित कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ नैतिकता के बारे पाठ पढ़ाया ।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक एन.एस.एस. स्वयंसेवक और अपने आसपास को नैतिकता का पाठ पढ़ा सकता है अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए उन्होंने एन.एस.एस.

​ ​

स्वयंसेवको को समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बताया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्री सुरेन्द्र मदान , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के लाइफ मेंबर दर्शन भाटिया ने भी बच्चों को अच्छे आचरण में रहने की अपील की । पारी के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा की अगुवाई में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ विषय पर एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसको मुख्य अतिथि श्री मति आलोक दीप सेक्ससेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

​ ​

राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने कहा कि स्वयंसेवकों ने रैली में ​बढ़ चढ़ कर भाग लिया ​। ​आज दोपहर की पारी में सामाजिक जागरूकता और समाज में फैली कुरीतियाँ जैसे भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा , लिंग भेद , माँ की महिमा , नैतिकता, बुजर्गो का सम्मान, माँ बाप का सम्मान , गुरुओ का सम्मान ,धूम्रपान, मदिरा पान आदि सामाजिक विषयों पर काव्य पाठ कर देश की युवा पीढी के सामने कवि श्री लज्जाराम तरुण राघव ,,श्री सुरेन्द्र नारायण शर्मा ,,श्री देवेन्द्र कुमार ,,श्री यशदीप कौशिक,, श्री मोहन कुमार शास्त्री ,, श्रीमती कृष्णा दामिनी जी ,मंच संचालक ,,श्री देवेन्द्र जी ,,,,, ने बच्चों की तालियों की गड़गडाहट बटोरी ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY