फ़िल्म पद्मावती का विवाद – युवा राजपूताना संगठन नगला जौन टीम ने विरोध स्वरूप संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका

0
1108

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  विवादित फ़िल्म पद्मावती का विवाद अब रुकने का नाम नही ले रहा है । जहां पूरे देशभर में अलग अलग जगह राजपूत समाज के लोग फ़िल्म पद्मावती का विरोध कर रहे है इसी कड़ी में फरीदाबाद की 60 फुट रोड़ पर फ़िल्म के विरोध स्वरूप संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका है । यह प्रदर्शन युवा राजपूताना संगठन रजिं फरीदाबाद द्वारा किया गया ।

फ़िल्म पद्मावती के विरोध प्रदर्शन में राष्टीय अध्यक्ष अनिल गौड के नेतृत्व मे ओर ( नगला जौन टीम ) NIT Faridabad विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें  कुँवर सुरेश तौमर अध्यक्ष युवा राजपूताना संगठन नगला जौन टीम ,  कुँवर बृजेश् राजपूत उपाध्यक्ष संदीप भाटी महासचिव गौरव ठाकुर सघठंन मंत्री वृजपाल ठाकुर सहलाकर रोशन शामिल रहे ।  प्रदर्शन के दौरान युवा राजपुताना संगठन के सदस्यों ने कहा कि फ़िल्म पदमावती के कारण पूरा राजपूत समाज आहत है । उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म के इतिहास से छेड़छाड़ करके गलत किया है जिसका पूरे देश के राजपूत समाज के लोग ही नही बल्कि हर वर्ग के लोगो मे रोष व्याप्त है । उन्हीने बताया कि फ़िल्म में ऐसे दृश्यों को दर्शाया गया है जो समाज मे एक गलत मेसेज देने का काम करेगी ।उन्होंने आज विरोध स्वरूप संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका है और यदि इस फ़िल्म को रिलीज किया जाता है तो वह ओर भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY