फ़रीदाबाद हरियाणा में खुला जीएसटी सुविधा केंद्र।

0
2905

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) हरियाणा में खुला जीएसटी सुविधा केंद्र हरियाणा राज्य में व्यापारियों वर्क शॉप की पर को जीएसटी सुविधा प्रदान करने के लिए पॉपकॉर्न इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हरियाणा में प्रत्येक जिले में मेरा जी एस के ब्रांड से जीएसटी सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं सुविधा केंद्रों पर जीएसटी नंबर अलाट करवाने, रिटर्न फाइल करवाने पैन कार्ड जारी करवाने बुक कीपिंग वह अन्य आधुनिक सुविधाएं जो जीएसटी के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी जीएसटी सुविधा केंद्र हर सुविधा से लैस होंगे |

व्यापारियों व दुकानदारो  के जी एस टी कार्य आसानी से नाम मात्र शुल्क पर करा सकते है |सोशल सलूशन  वेंचरस से मनीष पाठक ने बताया कि हरियाणा राज्य में हिसार , फरीदाबाद, पलवल, गुड़गांव ,पानीपत, अंबाला, पंचकुला ,में जीएसटी सुविधा केंद्रों का कार्य शुरू हो चुका है हरियाणा राज्य के अन्य जिलों में भी सुविधा केंद्र इसी माह का के अंत तक प्रारंभ कर देंगे उन्होंने आगे बताया कि अब व्यापारियों व दुकानदारो को जीएसटी कार्य के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा |जीएसटी की एक छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी कारोबारियों को आ रही टेक्निकल दिक्कतों के मद्देनजर हमारा प्रयास सभी को उनके व्यवसाय कारोबारी स्थल के आस पास की सुविधाएं दी जाएगी 1 जुलाई 2017 से जीएसटी पूरे भारत में लागू है तथा पूरे भारत में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी एन को जीएसटी कार्य के लिए अधिकृत किया गया है |इस अवसर पर हरियाणा स्टेट पार्टनर मुकेश पाठक व मुख्य अतिथि श्री कपिल डागर पार्षद नगर निगम फरीदाबाद  के जिला पाटनर श्रीमती  मोनिका  सिंह पैनलिस्ट गृह मंत्रालय डॉक्टर MP सिंह, सुरेंद्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय  ब्राह्मण सभा,जिला पलवल पाटनर श्री राजेश कुंडू, हिसार जिला पाटनर श्रीमती मुकेश देवी ,फरीदाबाद सुविधा केंद्र की संचालिका श्रीमती नीता कुमारी और बड़ी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे| 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY