बड़खल क्षेत्र में लोग अनेक समस्याओ से है त्रस्त : विजय प्रताप

0
893

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने कहा कि जनसेवा करने के संस्कार उन्हें अपने पिता श्री महेन्द्र प्रताप सिंह से मिले हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में एक हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए जोकि अपने अपने आप एक रिकार्ड है। अपने पिता चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने जनसेवा का लक्ष्य लेकर बडख़ल विधानसभा से चुनाव लडऩे का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली, पानी जैसी अनेक समस्याओं से त्रस्त हो गए हैं, मगर अब समय आ गया है उनको समस्याओं से निजात दिलाने का।

उक्त बातें आज कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने अनेक क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने मेवलामहाराजपुर, कल्याणपुरी, धु्रव डेरा, एसजीएम नगर ए ब्लॉक, ई ब्लॉक, गांव बडख़ल एवं सैक्टर-48 में जाकर लोगों से आर्शिवाद लिया, जहां लोगों ने जगह-जगह फूलमालाओं से उनका स्वागत किया वहीं एकमत से उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद भी दिया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वह सम्मान दिलवाऊंगा, जिसके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि आप का लायक बेटा बनके आपकी सेवा करूंगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ-साथ रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, छात्रों को स्कॉलरशिप और हर घर में एक नौकरी दी जाएगी। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा में सत्ता में आने पर सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा ।

 इसके अतिरिक्त महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा गर्भावस्था में महिलाओं को 3500 रुपए हर प्रतिमाह दिए जाएंगे। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस बुढावा पैंशन को बढ़ाकर 5100 रुपए करने जा रही है, इसके अतिरिक्त महंगाई की मार से परेशान प्रदेश की जनता को नि:शुल्क बिजली देने का निर्णय कांग्रेस के संकल्प पत्र में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 2009 से 2014 तक कांंग्रेस सरकार में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी, उसी पैटर्न को आगे बढ़ाते हुए इससे भी बढकर कुछ करने की मंशा इस बार कांग्रेस पार्टी की है। इसलिए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें और प्रदेश में सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 सालों में प्रदेश का दीवाला निकाल दिया है। बडख़ल विधानसभा में जो काम कांग्रेस सरकार में कराए गए थे, उनकी रिपेयर भी भाजपा नहीं कर पाई है।

जो भी उन्होंने सब्जबाग जनता को दिखाए, सब जगह फेल साबित हुए हैं फिर चाहे वह बडख़ल झील की बात हो या स्मार्ट सिटी की। आज आम जनता अपने आपको लुटा-पिटा महसूस कर रही है। इसलिए, अपने मत का प्रयोग करें और ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें, जो सुख-दुख में आपका साथी हो, आपके काम आ सके। न कि किसी ऐसे उम्मीदवार को, जहां काम की बात तो दूर, आपका मान.सम्मान भी न हो। उन्होंने कहा कि उनके पिताश्री महेन्द्र प्रताप ने अपने कार्यकाल में सैक्टरों, कॉलोनियों, स्लम बस्तियों में सब जगह एक समान काम कराए, कहीं कोई जगह अछूती नहीं रही। अब पानी, बिजली मांगने पर लोगों को जेल में डाला जाता है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि एक बार सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करें और मुझे एक मौका अवश्य दें। मैं वादा करता हूं, आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा। मुझे आशीर्वाद दें, मैं आपकी और क्षेत्र की सेवा कर सकूं, अपने काम आपको गिनवा सकूं और एक ऐसा विकास का मॉडल तैयार कर सकूं कि आने वाली पीढ़ी तक उसका लाभ उठा सके।

विजय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य किए गए, मगर वर्तमान की भाजपा सरकार 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य नहीं करवा पाई हैं। इस मौके पर लोगों का भारी आशीर्वाद और समर्थन उनको प्राप्त हुआ। सभी जगह लोगों की भारी भीड़ ने विजय प्रताप को विजयी बना कर विधानसभा में पहुंचाने का वादा किया। इसके अलावा विजय प्रताप की धर्मपत्नी वेनुका खुल्लर प्रताप ने अमृता धवन राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ग्रीनफील्ड कॉलोनी, एसजीएम नगर, एन.एच.1, एन.एच.2 में डोर टू डोर किया और विजय प्रताप के समर्थन में वोट मांगे। इस मौके पर उनके साथ सिद्धार्थ प्रताप, अनीशपाल, विद्यान प्रताप, यश भड़ाना आदि मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY