TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। स्थानीय नाहर सिंह स्टेडियम में नेत्रहीन खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच में इन विशेष खिलाड़ियों का मैच देखने व प्रोत्साहित करने गए होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें दस हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। आज नाहर सिंह स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के नेत्रहीन खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच था। नेशनल एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड की फरीदाबाद शाखा के नाम भेंट किया गया चेक इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृषणपाल गुर्जर एवं विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के माध्यम से दिया गया। होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री साकेत भाटिया का कहना है कि उनका स्कूल बच्चों को सामाजिक दायित्व एवं भारतीय संस्कारों के प्रति प्रेरित करता है , जिसके तहत आज उनके स्कूल के बच्चे नेत्रहीन खिलाड़ियों के मैच में उन्हें प्रोत्साहित करने गए। स्कूल प्रबंधन के इस कदम के लिए श्री गुर्जर तथा सीमा त्रिखा ने बधाई दी और कहा कि संस्कारित बच्चों से स्वच्छ समाज का गठन होता है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )