होली के दिन फरीदाबाद में जमकर लोगो ने रेन डांस कर मस्ती की

0
1470

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) होली का त्यौहार मतलब रंग , उमंग , उत्साह और मस्ती होता है जिसे देशभर में लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है. एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल के रंगो से रंते नज़र आते है या फिर फ़िल्मी गीतों पर थिरकते नज़र आते है. तस्वीर में दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद में होली के अवसर पर रेन डांस का है जहाँ  रेन डांस पर थिरकते यह हजारों लोग ग्रेटर फरीदाबाद के रहने वाले हैं जो आज होली पर रेन डांस कर रहे हैं। रिंग डांस पर इन लोगों ने होली का जबरदस्त लुफ्त उठाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। ग्रेटर फरीदाबाद में रेन डांस का यह होली पर्व 3 घंटे तक चला। हालांकि देखने वाले इन लोगों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन इनके चेहरे से मस्ती और खुशी देखने वाली थी।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY