होंडा मोटर्स एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मानेसर,गुरुग्राम) ने जरूरत की सामग्रियों का दान अर्पित किया

0
998
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) होंडा मोटर्स एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मानेसर,गुरुग्राम)  ने अपनी (CSR) कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबलिटी नीति के तहत ,फरीदाबाद के दो राजकीय विद्यालयों को आवश्यक सहायता के रूप में जरूरत की सामग्रियों का दान अर्पित किया। इन विद्यालयों में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 55 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैक्टर 31 प्रमुख हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैक्टर 31 में हौंडा कम्पनी ने बेंच,छत के पँखे, पानी की मोटर इत्यादि वस्तुएं प्रदान की, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख थी। इस अवसर पर स्कूल की ओर से स्कूल के प्रिंसिपल भड़ाना जी व कम्पनी की ओर से नवीन शर्मा (सहायक महा प्रबंधक -जनरल अफेर्स) ,प्रवीन कोहली-प्रबन्धक, डॉ राजेश-स्वास्थ्य अधिकारी, व सहायक प्रबन्धक अनिल गेरा व वरुण अरोड़ा उपस्थित रहे। स्कूल के स्टाफ व अधयापकों ने होंडा के अधिकारियों व सहायक महाप्रबंधक नवीन शर्मा का स्वागत किया।  वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने (CSR) के अंतर्गत ही फरीदाबाद के दूसरे स्कूल राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 55 फरीदाबाद में भी आवश्यक सामग्रियों का दान किया। यहां कम्पनी की ओर से स्कूल को बेंचेस,वाटर कूलर, अलमारी, आदि सामान दिए गए जिनकी कीमत 7 लाख थी।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। स्कूल प्रिंसिपल सतेंद्र जी ने होंडा मोटर्स एंड स्कूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक -जनरल अफेयर्स नवीन शर्मा व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया व स्कूल को दी गई सहायता के लिए कम्पनी का आभार व्यक्त किया।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY