हिम्मत है तो अबकी बार केजरीवाल को हरियाणा में आने से रोक कर दिखाए – जयहिन्द

0
893

TODAY EXPRESS NEWS : करनाल। आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 दिसम्बर को करनाल में स्कूल –अस्पताल रैली करने आ रहे है , खट्टर में हिम्मत है तो उन्हें से आने से रोक कर दिखाए । केजरीवाल जी अबकी बार करनाल में स्कूल-अस्पताल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को न्यौता भी देते है कि जन सभा मे आये व दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किये कार्यों को सुने।

जयहिन्द ने कहा कि 17 नवम्बर को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी असन्ध के गाँव बाल पबाना में एक डिस्पेंसरी को देखने व गाँव मे आयोजित जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे लेकिन उन्हें भाजपा के ही कुछ कार्यकर्तओं ने वहां जाने से रोक दिया । यहाँ तक कि प्रशासन भी उन्हें हटाने की बजाए केजरीवाल को आगे न जाने की सलाह दे रहा था। यहाँ तक कि एक अफसर का कहना था कि ऊपर से आदेश है दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे न जाने दिया जाए। इसका जवाब देने के लिए अबकी बार करनाल में अरविन्द केजरीवाल स्कूल-अस्पताल जनसभा करके देंगे | इस जनसभा में करनाल लोकसभा के कार्यकर्ता आयेंगे खट्टर सरकार की पोल खोलेंगे जो किसानों – जवानों व प्रदेश  की जनता को गुमराह करने के काम कर रहे है |

प्रदेशाध्यक्ष जयहिन्द ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री अपने विभाग का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे है । चुनाव आता है तो वो पंजाबी बन जाते है | मुख्यमंत्री किसी विशेष जाति का नही होता बल्कि पुरे समाज का होता है | भाजपा प्रदेश की जनता में जातिवाद का जहर फ़ैलाने का काम कर रही है |

जयहिन्द ने सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले नलकूप कनेक्शन को भी राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि जब कार्यकाल का थोड़ा सा समय रहता है ऒर चुनाव होने को है तब खट्टर सरकार को किसानों की याद आई है । अब तक तो किसानों से ब्लेंक चेक लेते रहे , किसान आत्महत्या करने को मजबूर रहे लेकिन सरकार ने किसान व जवान की कोई सुध नही ली।

जयहिन्द ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में न तो कानून व्यवस्था है न गरीबों की कोई सुनवाई हो रही है। महिला- सुरक्षा के नाम पर थाने  तो खोल दिये लेकिन उनमें पुलिस की भर्ती करना भूल गई सरकार। साढ़े चार साल में भाई-चारे का सत्यानाश कर दिया ।सरकारी स्कूल –अस्पतालों  का भट्टा बैठा रखा है | प्राइवेट स्कूल-अस्पताल से हफ्ता वसूली कर रही है खट्टर सरकार |

जयहिन्द ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए काम किया है हरियाणा में भी उसी तर्ज पर काम करेंगे। फ्री पानी, सस्ती बिजली , फ्री इलाज, दवाइयां, फ्री टेस्ट ct स्कैन, एमआरआई, देश मे सबसे ज्यादा फसल खराब होने पर किसान को मुआवजा, दिल्ली के शहीद के परिवार को1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जा रही है। और देश मे सबसे पुरानी पेंशन बहाली के बिल पास किया गया।

जयहिन्द ने कहा कि 30 दिसम्बर को करनाल में अरविंद केजरीवाल जी स्कूल-अस्पताल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कार्यकर्तओं के साथ मीटिंग व तैयारियों का जायजा लिया ।

इस मौके पर प्रदेश सह-संगठन मंत्री सोएब आलम, लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू, लोकसभा अध्यक्ष बीके कौशिक,  जिला अध्यक्ष अमित व विधानसभा पदाधिकारी मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY