हिन्दू संगठनों की ओर से रंजीत की स्मृति में विशाल कैण्डल मार्च का आयोजन

0
954

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दिल्ली : यमुनापार  के सीलमपुर क्षेत्र में हिंदू नेता रंजीत की गोली मारकर की गई हत्या की हिन्दू संगठनों ने कडी भर्त्सना की है। हिन्दू संगठनों की ओर से आज रंजीत की स्मृति में विषाल कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया तथा शोकसभा कर  उन्हें भावभीनी श्रद्धृंजली  दी गई।  राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंर्तराष्ट्रीय महासचिव श्री जय भगवान गोयल ने इस अवसर पर कहा कि एक योजनाबद्व तरीके से हिन्दूओं की हत्याएं की जा रही हैं। रंजीत की हत्या में शामिल वास्तविक हत्यारे अभी खुले घूम रहे हैं जबकि पुलिस ने खानापूर्ति के लिए कुछ लोग गिरफ्तार किए हैं। रंजीत की हत्या की वजह उसका हिंदू धर्म का प्रचार करना है जिस कारण क्षेत्र के मुस्लमानों ने उसे जान से मार डाला।  गोयल ने रंजीत के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने और उसके परिवारजनों को एक करोड़ रुपए का  मुआबजा देने की मांग की है। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY