हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल की रेस में एक नए टीवी चैनल की पहेल मुबु टीवी।

0
1302

TODAY EXPRESS NEWS : आज से एक नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल शुरू हो गया है। इस चैनल के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ,नरशी वसानी ,नईम वारसी और प्रियंक वसानी हैं।हर भारतीय का सपना ये मुबु टीवी की टैग लाइन है।  मुबु टीवी हिंदी चैनल की रेस में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा ऐसा विश्वास बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने जताया। मुबु टीवी कुछ चुनिंदा शो लेकर आ रहा है। रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ -ये मुबु टीवी का पहला शो है। इस सीरियल की कहानी ऐसे स्टूडेंट्स की है जो अपनी दोस्ती के लिए अपना वचन निभाने के लिए अपना अच्छा ख़ासा करियर छोड़ स्कूल वापस आते हैं। कोमल कुंदर ,अमित दास ,अपेक्षा देशमुख ,विषमिता डिसूज़ा ,मंजरी मिश्रा ,मयंक शेखर -ये कलाकार रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ में अहम भूमिका निभा रहे हैं। .इस शो के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव हैं। मुबु टीवी एक और चटपटा ,हल्का फुल्का ,कॉमेडी शो लेकर आ रहा है अजब सास की गजब बहु। पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहु की नोक झोंक इस शो में देखने मिलेगा। अजब सास की गजब बहु में सास का किरदार निभा रही हैं हिमानी शिवपुरी ,विशाल नायक ,ऐवम अंकिता खरे हैं।

इस टीवी चैनल के उद्घाटन में कृष्णा अभिषेक ,और देश की दीदी कॉमेडियन सिंगर सुगंधा मिश्रा और सुदेश लहरी लाइव परफॉर्म किया। फ़िल्म टीवी प्रोडूसर ,डायरेक्टर ,फ़िल्मी हस्तियाँ ,उद्योगपति ,नेता ,उच्च अधिकारी ,सारे क्षेत्र की बड़ी हस्तियां मुबु टीवी के उदघाटन समारोह में शामिल होने आये जिनमे से कुछ थे -धीरज कुमार ,रणजीत ,ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ,रश्मि देसाई ,आरती नागपाल ,निकिता रावल ,साजन अग्रवाल ,चंद्रकांत सिंह ,सुनील पाल ,एहसान कुरेशी ,ऐशानि यादव ,पवन कौशिक ,राकेश सबरवाल और कई ।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY