हर नागरिक दीपापली पर एक दीया स्वच्छता के नाम पर जलाये ( केबिनेट मंत्री विपुल गोयल )

0
1179

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दीवाली पर लोग अपने घरों की सफाई करते हैं तो शहर की सुंदरता बरकरार रखना भी हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आओ इस दीपावली एक दिया स्वच्छता के नाम पर भी जलाएं। पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने इस संदेश के साथ फरीदाबाद समेत समस्त हरियाणा वासियों से इस दीपावली पर स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपुल गोयल ने खास तौर पर सरकारी इमारतों और दीवारों पर दीपावली के शुभकामना संदेश देने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होने कहा कि अपने प्रचार के लिए शहरों को पोस्टरों से पाट देना बहुत ही गलत तरीका है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे प्रचार करने वाले लोगों ने जो पोस्टर शहर की दीवारों और सरकारी इमारतों पर लगाए है उन्हें तुरंत हटा लें या नियमानुसार कार्यवाही के लिए तैयार रहें। 

पत्रकारों के माध्यम से केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शहर की दीवारों को दिवाली की शुभकामनाओ की आड़ में पोस्टरबाजी के द्वारा गंदा करना ठीक नहीं और इस पर कार्यवाही भी की जा सकती है  भले ही वह लोग हमारी पार्टी के समर्थक हों या दूसरे दलों के प्रतिनिधि। उन्होंने कहा की पर्यावरण और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मैं सभी से दीपावली के नाम पर सड़क किनारे या सरकारी इमारतों की दीवारों पर पोस्टर ना लगाने की अपील करता हूं। विपुल गोयल ने कहा कि दीवाली पर जब हम अपने घरों को साफ करते हैं तो दीवाली की शुभकामनाओं के नाम पर शहर की दीवारों को गंदा करने का भी हमें कोई हक नहीं है। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से दीवाली पर पटाखे ना बजाने की भी अपील भी की है। विपुल गोयल ने कहा कि दीपावली दीप जलाने और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले लगाने का त्यौहार है पटाखे जलाकर प्रदूषण करने का नहीं। विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह फरीदाबाद और दूसरे शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है , उसे देखते हुए लोग इस दीवाली पर एक दीया स्वच्छता के नाम पर जरूर जलाये । विपुल गोयल ने कहा कि दीपावली इस तरह मनाएं कि आपके घर और शहर में खुशियां घर आएं,प्रदूषण और गंदगी नहीं।

( बीजेपी समर्थको के पोस्टर SEC 12 – HUDDA OFFICE ) 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY