हर्बल दवाओं से होगा असाध्य बीमारियों का इलाज डॉक्टर अखवारी शंकर

0
1268

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फ़रीदाबाद । अमेरिका से जेनेटिक साइयन्स कर के आए डॉक्टर अखवारी शंकर ने ऐसी दवाइयाँ बाज़ार में उतारी हैं , जिनसे कई असाध्य बीमारियों का इलाज हो सकता  है । डॉक्टर का दावा है कि सपोंडलाइटिस , स्लिप डिस्क , मस्कुलर डिस्टरआफ़ि तथा घुटनों व जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों के इलाज के लिए उनकी दवा अचूक बाण की तरह है । उनकी ये दवा लिक्विड और पेस्ट के रूप में मौजूद है । इनके लगाने मात्र से ही बीमारी दूर हो जाती है । डॉक्टर शंकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की आधुनिक दिनचर्या की वजह से शरीर के कुछ सेल में गड़बड़ी हो जाती है , जिसकी वजह से डिजेनरेटिव या सेल्स की क्षति होने से इस प्रकार की बीमारियाँ होती हैं ।
डॉक्टर अखवारी शंकर ने बताया कि उक्त दवाइयाँ अमेरिका , सिंगापुर व मलेशिया सहित कई देशों में सफल परीक्षण के बाद इसे भारत में लाया गया है । केडिएस फ़ोर की जानकारी देते हुए कम्पनी के निदेशक डॉक्टर शंकर ने बताया कि यह एक तरह की फ़ाइटो जेनेटिक मेडिसन है , जो किसी भी तरह की डिजेनरेटिव बीमारी का इलाज करने में पूरी तरह से कारगर है ।डॉक्टर का दावा है की वह अब तक विश्व में क़रीब दस लाख मरीज़ों का सफल इलाज कर चुके हैं ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY