परीक्षाओं के मद्देनजर 23 दिसंबर को जिला के परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 होगी लागू : उपायुक्त अतुल कुमार

0
716

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,21 दिसंबर। जिलाधीश एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने जिला में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं के मद्देनजर 23 दिसंबर को जिला के परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं के मद्देनजर जिला के सभी 95 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 के सभी नियमों को पूर्णतया से लागू किया जाएगा । परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में यह आदेश लागू रहेंगे । परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई भी व्यक्ति हथियार तथा अन्य किसी भी प्रकार का ऐसा सामान जो परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध है, वह नहीं ले जा सकता। परीक्षा केंद्रों के पास एक साथ लोग इकट्ठे नहीं हो सकते और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकान में पूर्णतया बंद रहेंगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY