TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद सैक्टर 47 स्थित रीजनल लेवर इंस्टीट्यूट में हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रोजगार एवं श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी और बडखल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा ने शिरकत की। फरीदाबाद पहुंचे रोजगार एवं श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले पूरे रीजनल लेवर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया और फिर कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वोलित करके की। इस दौरान रीजनल लेवर इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि का गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में दूर दराज से सैंकडों मजदूर और उनके परिजन पहुंचे। जिन्हें रोजगार एवं श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 – 5 लाख रूपये के चेक बांटे, ये चेक उन मजदूर व उनके परिजनों को दिये गये जिन्हें पत्थर और धूल मिट्टी का कार्य कर सिलिकोसिस की बीमारी हो गई है।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री नायब सैनी ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिये वेहद सवंदनसील है सभी सुविधायें मजदूर को देर रही है, पिछले साल भीक करीब ढाई करोड रूपये के चेक मजदूरों को दिये गये थे, सरकार ने सिलिकोसिस के पुनर्वास के लिये नई नीति तैयार की है जिसमें सिलिकोसिस बिमारी से ग्रस्त लोगों को सहायता राशि दी जाती है तो वहीं उनके परिवार के खर्चे के लिये भी पैैसे दिये जाते हैं। इस अवसर पर मंत्री साहिब ने हरियाणा के सभी वासियों से अपील करते हुए कहा कि फिल्म पदमावती का बहिष्कार करें, क्योंकि फिल्म में एक वर्ग के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया है, फिल्म के इतिहास को तोडमरोड की पेश किया गया है। वहीं मंत्री नायब सैनी ने कुरूक्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लडने के सबाल पर कहा कि वो नारायणगढ में ही ठीक है वहां कि जनता उन्हें बहुत प्यार करती है मगर हाई कमान का आदेश होगा तो कहीं से भी चुनाव लड लेंगे। इतना ही नहीं मंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा पार्टी ने उन्हें बहुत नीचे से उपर उठाया है पार्टी उनकी मां है इसे वो राजकुमार सैनी के लिये भी नहीं छोडेंगे।