हरियाणा राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता > 17 से 19 नवंबर 2017

0
713
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के तत्वावधान में दिनांक 17 से 19 नवंबर 2017 तक खेल परिसर नगर निगम, एन० आई० टी० फरीदाबाद में “द्वितीय चीफ मिनिस्टर्स – हरियाणा राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” एवं “द्वितीय हरियाणा प्रीमियर लीग प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग” का आयोजन किया जा रहा है.
‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के अघ्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 18 नवंबर को सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती सीमा त्रिखा, माननीय विधायक – बड़खल करेंगी इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता श्री ऋषि द्विवेदी महाप्रबंधक – सिडबी फरीदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय करेंगे एवं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री अरुण बजाज अध्यक्ष लघु उद्योग भारती फरीदाबाद श्री जितेंदर मंगला प्रबंध निदेशक मंगला रेडीमिक्स प्रा० ली० एवं श्री विनोद मित्तल निदेशक मित्तल ट्रेडिंग कंपनी होंगे.
समापन समारोह के अवसर पर मामनीय मुख्य अतिथि श्री बिजेन्दर सिंह लोहान, महासचिव – हरियाणा ओलिंपिक संघ होंगे; समारोह की अध्यक्षता श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन – हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ली० करेंगे; विशिष्ट अतिथि श्री गौतम चौधरी अध्यक्ष रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस; श्री दिनेश रघुवंशी अंतर्राष्ट्रीय कवि; श्री अशोक गोयल अध्यक्ष भारत विकास परिषद् होंगे.
‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 300 महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग लेंगे.
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY