हरियाणा में पूर्ण बहुमत से आएगी आम आदमी पार्टी की सरकार : नवीन जयहिन्द

0
1190

TODAY EXPRESS NEWS : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत फरीदाबाद, 9 सितम्बर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द का फरीदाबाद आगमन पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। हाल ही में धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए विजय गुर्जर के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का हजारों की संख्या में लोगों ने फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए नवीन जयहिन्द ने कहा कि इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जिस प्रकार से लोगों का विश्वास पार्टी के साथ जुड़ता जा रहा है, उससे साफ जाहिर है इस बार प्रदेश में ‘सीबीआईÓ (कांग्रेस+भाजपा+इनेलो)का सूपड़ा साफ होने वाला है। तीनों पार्टियों ने प्रदेश का बेड़ा गर्क करके रख दिया है।

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं प्रदेश की सड़कें देखकर रोना आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तानाशाह सरकार से जनता को जल्द मुक्ति मिलेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आएगी, जो गरीब एवं मजदूरों के हित के लिए काम करेगी। इस अवसर पर बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जनाधार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिजली-पानी मांगने पर जेल भेजने वाली सरकार से जनता पूरी तरह दुखी हो चुकी है। वहीं, शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए जब हमारी बहनें 10 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रही हैं और सरकार से मांग कर रही हैं, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं है। भाजपा सरकार में इससे ज्यादा अराजकता और क्या हो सकती है। जब लोगों को बिजली-पानी तो मांगे से नहीं मिल रहा है और शराब के ठेके जबरदस्ती लोगों के सिर मंढे जा रहे हैं। भाजना ने फरीदाबाद को शराब की नगरी बना दिया है। विजय गुर्जर ने इस अवसर पर नवीन जयहिन्द को भरोसा दिलाया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको दी है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बडख़ल विधानसभा ‘आपÓ पार्टी की वह सीट होगी, जिसे सबसे पहले जिताकर भेजेंगे। इस अवसर पर विजय गुर्जर ने स. तेजवंत सिंह को पार्टी में शामिल कराया। इस कार्यक्रम में हाजी इस्लाम, बीसा नंबरदार, नानक प्रधान, चौ. जितेन्द्र, प्रवीण पंडित, प्रदीप मुदगिल, बिल्लू मावी, सुनील कुमार, अमित शर्मा, चौ. बालेश्वर, अजय शर्मा, राकेश खटाना, सुनील यादव, गिर्राज शर्मा, कुलदीप चावला, स. जगपाल सिंह, सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, माधव झा, मनोरंजन झा, रिक्की कथूरिया, प्रदीप विरमानी, स. एडवोकेट चावला, नईम खान, मनोज कुमार, विनोद भाटी, हीरालाल सोनी आदि मौजूद थे।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY