TODAY EXPRESS NEWS : पीपल फॉर एनिमल संस्था की फरीदाबाद की जिलाअध्यक्ष प्रीति दुबे की शिकायत पर सुनवाई करते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया की पीठ ने पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद और नगर निगम फरीदाबाद को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल पीपल फॉर एनिमल संस्था की जिलाध्यक्ष प्रीती दुबे ने मानवाधिकार आयोग के आगे गुहार लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा यह कहा गया था कि बूढ़ेना गांव में प्रार्थी द्वारा चलाए जा रहे जानवरों के अस्पताल में वहां के ग्रामवासी जानबूझकर विघ्न डालते हैं तथा काम करने से रोकते हैं. उपरोक्त अस्पताल की जमीन एमसीएफ फरीदाबाद द्वारा दी गई थी तथा एमसीएफ द्वारा वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बाद ग्राम वासियों ने प्रार्थी को तंग करना शुरू कर दिया था। जिस पर प्रार्थी ने बार – बार पुलिस को शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा समुचित मदद नहीं की जा रही थी। इस विषय पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है तथा मामले की अगली सुनवाई 13 मई को गुरुग्राम कार्यालय में की जाएगी ।
( नोटिस कॉपी )
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )