हरियाणा प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दुःखी कोई वर्ग है तो वो छात्र वर्ग है : इनसो

0
1234

TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दुःखी कोई वर्ग है तो वो छात्र वर्ग है।। ये ब्यान इनसो नेहरू कॉलेज के छात्र नेता विनय धत्तरवाल ने दिए।। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश का छात्र कॉलेजो में सीट ना होने के कारण इधर उधर भटक रहा है।। जिस से उनका भविष्य खराब होने के कदार पर है।। इसी के चलते आज इनसो ने उच्चतर शिक्षा विभाग ,हरियाणा प्रदेश के नाम 20% कॉलेजो में सीट बढ़ाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के माध्य्म से ज्ञापन दिया।। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर आज हमारी सरकार होती तो हम 24 घटें के अंदर अंदर सीट बड़ा देते।।आज सरकार की मंसा खराब है क्योंकि आज वो छात्रों को न तो शिक्षा दे रही है और ना ही रोजगार , इस से ये बात साबित होती है कि सरकार चाती है कि जब हम जब किसी को शिक्षा ही नही देंगे तो कोई रोजगार के लायक ही नही होगा।। इस मौके पर सुमित कुमार,रवि ,राहुल,रोककी, विपुल,कृष्णा, राममेस्वर,दीपक,नितिन आदि छात्र मौजूद थे।।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY