हरियाणा प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना ( सेफ एंड सिक्योर हरियाणा )

0
857

TODAY EXPRESS NEWS : सेफ एंड सिक्योर हरियाणा (रजिस्ट्रेशन नंबर 7806) की कार्यकारिणी की मीटिंग होटल डिलाइट ग्रैंड में हुई। इस मौके पर चेयरमैन शशि बजाज, प्रेसिडेंट नवनीत गुंबर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शुभलेश मलिक, वाइस प्रेसिडेंट रामफल शर्मा, जनरल सेक्टरी जया शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनीता कैन, कैशियर धर्मेंद्र चौधरी और ग्रुप कोऑर्डिनेटर प्रतीत गुप्ता के साथ गौरव भारद्वाज, राजेंद्र बजाज, सुष्मिता भौमिक, सुनीता गुप्ता और बाकी कार्यकारिणी के मेंबर मौजूद रहे। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है जिसके लिए सेफ एंड सिक्योर हरियाणा की टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग से विभिन्न कार्य योजनाओं पर काम करेगी। जैसा कि आजकल अपराधी बहुत ज्यादा होशियार हो गए हैं और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं हमारी पुलिस को भी उससे ज्यादा होशियार होकर उनसे निपटना होगा इसके लिए हमारी संस्था स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी। थाना व चौकियों में अपराध में अच्छे परिणाम लाने वाले चौकियों व थाना को बड़े अधिकारियों द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा और बुरे परिणाम जिस चौकि या थाने के आएंगे उनके साथ सेफ एंड सिक्योर हरियाणा की टीम बैठकर चर्चा करेगी और उनकी परेशानी को समझते हुए उस अपराध में कमी लाने की कोशिश करेगी। पुलिस पेट्रोलिंग किस तरह से बेहतर हो सकती है इसके लिए भी संस्था पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। जैसा कि सभी जानते हैं कि किसी भी अपराध की शुरूआत मुख्यत है नशे से होती है हमारी संस्था नशे को दूर करने के लिए भी नशा मुक्ति प्रोग्राम करेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY