TODAY EXPRESS NEWS : पंचकूला -7 सितंबर- हरियाणा पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वारा जिला सिरसा से दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 3 किलो 690 ग्राम गांजा व 24 ग्राम 27 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपियों की पहचान विजय निवासी चंडीगढिय़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 31 जे.जे कालोनी व राजकुमार उर्फ रजिया निवासी वार्ड नंबर 27 जे.जे कालोनी सिरसा के रूप मे हुई है। विजय के कब्जे से 3 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जबकि राजकुमार उर्फ रजिया को 24 ग्राम 27 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफतार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए की टीम लार्ड शिवा कालेज बाई पास सिरसा पर मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने लगा तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 3 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसी प्रकार, अन्य मामले में एक पुलिस टीम गश्त व चैैकिंग के दौरान जे.जे कालोनी क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहा युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने लगे, तो उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 24 ग्राम 27 मिली ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में संबधित थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू ने नशा तस्करों व इसमें शामिल अन्य लोगों पर प्रबल प्रहार के माध्यम से लगातार की जा रही कडी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री हामिद अख्तर व उनकी समस्त टीम को बधाई दी है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )