हरियाणा तीन पुरस्कारों से सम्मानित

0
987
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) चण्डीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा को कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया द्वारा तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार गत दिवस कोलकत्ता के सांइस सिटी आडीटोरियम में आयेाजित 52वें वार्षिक कन्वेंशन आफ कम्न्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया में दिए गए।
यह पुरस्कार राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्रा सिंह द्वारा दिए गए और हरियाणा के नेशनल इनर्फोमैटिक्स सेंटर के स्टेट इनर्फोमैटिक्स अधिकारी श्री दीपक बंसल ने प्राप्त किए।
कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया द्वारा दिए गए तीन पुरस्कारों में-
दी अवार्ड आफ एप्रीसियशन फोर एम्पलोई लोन मैनेजमेंट सिस्टम आफ हरियाणा
अवार्ड आफ एप्रीसियशन फॉर आनलाईन ड्रग इन्वेंटरी एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम
तथा अवार्ड आफ रिक्गनीशन फोर ई-ट्रांसपोर्ट मिशन मोड प्राजैक्ट इम्पलीमेंटेशन शामिल है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY