हरियाणा के सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमति नीरजा शेखर की अध्यक्षता में जिले में

0
849

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) हरियाणा के सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमति नीरजा शेखर की अध्यक्षता में जिले में चल रही सभी विकासत्मक योजनाओं को लेकर चिन्तन परिवर्तन की बैठक लघु सचिवालय के काफ्रैंस हॉल में आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त अशोक शर्मा, अतिरिक्त उपायुुक्त जयबीर आर्य, विभिन्न रुप से उपस्थित रहें। श्रीमति शेखर ने बैठक के दौरान सभी सम्बाधिन्त विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं की बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने मुख्य रुप से स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, कृषि, खेल, पार्यवरण, स्वच्छ भारत आदि सभी विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार के लोन देने के लिए अग्रणी बैंक प्रबन्ध को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को लोन देने में तेजी लाए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानो ऋण दे रही है, किसान अपने संगठन बनाकर सरकार की बैंक ऋण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर सभी ईलाज और फ्री दवाईयां की सुविधाएं सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि हमें जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अविलंब पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना होगा, जिससे इन योजनाओं के क्रियान्वयन का उद्देश्य सफल हो और गरीब लोगों का जीवन स्तर सुधर सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेती की नई-नई तकनीकों की जानकारी भी किसानों तक पहुंचाई जा रही है। हमें खेती की उन्नत तकनीकों को हर किसान तक पहुंचाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, बैंक ऋण योजनाएं आदि की भी जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने खंड फिरोजपुर-झिरका के नगरपालिका कार्यालय में सरपंचों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी सरपंचों से उनके खंड में विकास कार्यो को लेकर विचार विर्माश किए और साथ ही उन्होंने फिरोजपुर-झिरका के समशुदीन पार्क का भी औचक निरिक्षण किया। उन्होने कहा कि पार्क में जल्द ही सभी प्रकार की सुविधाएं आप लोगों को मुहिया करा दी जाएगी। उन्होने उपस्थित सरपंचों से कहा कि जो कोई भी गरीब व्यक्ति बिना कुछ गिरबी रखकर 20 से 25 हजार तक लोन लेना चहाता है उसकी सूची बीडीपीओ फिरोजपुर-झिरका को देना सुनिश्चत करें, जिससे की गरीब परिवार अपना कोई रोजगार चला सके और धीरे-धीरे बैंक का लोन वापिस कर सके। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का सपना है हर गरीब व्यक्ति का विकास हो।  इस मौके नगराधीश प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका गजेन्द्र डागर, डीएसपी फिरोजपुर-झिरका संजीव बल्हारा, जिला शिक्षा अधिकारी डा. दिनेश शस्त्री, डीडीए कृषि विभाग चांदराम, सिविल सर्जन डा. चावला, सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY