हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भव्य समारोह में जिला के लोगों की भी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित

0
1047
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 8 नवंबर :साहिब -ए- कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर 12 नवंबर ,2017 को जिला यमुनानगर के जगाधरी कस्बे की नई अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भव्य समारोह में जिला के लोगों की भी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने बारे प्रचार की कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सूचना व् जनसंपर्क विभाग के माध्यम से तैयार की गई प्रचार गाड़ी को आज यहां  सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय परिसर से रवाना किया गया। उपायुक्त अतुल दिवेदी ने बताया कि जिले में सर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत  गुरुद्वारों की संख्या लगभग 130 है और लगभग एक दर्जन संस्थाएं उनके संचालन बारे के सीधे रूप में जुड़ी हुई है। कमेटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह राणा के निर्देशानुसार यह प्रचार गाड़ी थाने सेक्टर 7 व 9 , बल्लभगढ़ शहर, सेक्टर –23, जवाहर  कॉलोनी, सेक्टर 12,डबुआ , पर्वतीय कॉलोनी ,नगला एन्क्लेव,नेहरु कॉलोनी ,एन एच् 1,2 ,3 व 5 ,गांधी कॉलोनी, फ्रूट गार्डन , सेक्टर 15, 16, 17 ,18 व पुराना शहर ,सेक्टर 37, 31, सराय ख्वाजा क्षेत्र ग्रीन फील्ड कॉलोनी तथा इंदिरा कॉलोनी ,फतेहपुर चंदीला सहित अन्य सभी सिख संगत बाहुल्य गांव, कॉलोनी व् ‘सेक्टरआदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करेगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लोग गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को बड़ी लग्न चाव उत्साह पूर्वक मनाने में जुटे हुए हैं।  जो कि हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित व कुर्बानी देने वाले गुरु गोविंद सिंह के प्रति अगाध श्रद्धा व प्रेम का प्रतीक है।
दिवेदी ने जिला के सभी संबंधित लोगों से अपील की है कि वे बड़ चढ़कर राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव समारोह में हिस्सा लें।  सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा प्रदेशिक राज मार्गो के टोल नाके भी यमुना नगर में लोगों को ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश हेतु निशुल्क रखे जाएंगे  और इनकी लेन भी अलग ही रखी जाएगी। प्रचार गाड़ी की रवानगी के अवसर पर सरदार हरजीत सिंह सबरवाल , सरदार सुरजीत सिंह सबरवाल, सरदार गुरमीत सिंह द्योल , वरिष्ठ समाज सेवी ओपी धामा ,शिक्षाविद एम पी सिंह, भीम सिंह, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी तिलक विधूड़ी  सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY