हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं एनआईटी हलकेे के विधायक पं. शिवचरण लाल शर्मा का जन्मदिन – फूलमालाओं और बुक्के देकर जोरदार स्वागत

0
919

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद, 1 नवंबर। एनआईटी विधानसभा 86 हलके के समस्त निवासीगण, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं एनआईटी हलकेे के विधायक पं. शिवचरण लाल शर्मा का जन्मदिन जवाहर कालोनी स्थित उनके कैंप कार्यालय में राजीव कालोनी, संजय कालोनी, गौच्छी, जीवन नगर, गुरूद्वारा रोड, डबुआ कालोनी, नंगला रोड वासियों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया और उनका फूलमालाओं और बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया। सारन चौक से अनेकों कालोनियों के लोग सुबह-सुबह पूर्व मंत्री के निवास पर गुलदस्ते और बुक्के लेकर उनके निवास पर पहुंचे जहां बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। हरियाणा के पूर्व मु यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक ललित नागर, पूर्व मु य संसदीय सचिव एवं बल्लबगढक़ी पूर्व विधायिका कुमारी शारदा राठौर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण तेवतिया सहित शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में मु य अतिथि के रूप में भाग जहां पर कार्यक्रमों के पदाधिकारियों ने पं. शिवचरण लाल शर्मा को बड़े फूलों का हार पहनाकर उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। । इस मौके पर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीति माया शर्मा, समाजसेवी मुनेश शर्मा, नीरज शर्मा, समाजसेवी सौरव शर्मा भी उपस्थित थे।हरियाणा के पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निवास स्थान के पास दीप जलाकर और नारियल फोडक़र बॉक्सिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेंटर का उद्घाटन होने से यहां के बच्चों को प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये सेंटर पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में जवाहर कालोनी, पर्वतीया कालोनी, डबुआ कालोनी सहित आस पास के युवा बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले सकेंगें। इस मौके पर जाने मानें बॉक्सिंग के खिलाडी जय भगवान् जो अर्जुन आवार्डी भी हैं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी राजीव गोदारा राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट दिनेश महाजन पंकज शर्मा पूर्व लोकसभा महासचिव यूथ कांग्रेस के विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन की बधाई का असली तोहफ तो मेरे क्षेत्र की जनता है जिसने मुझे पूरा प्यार और विश्वास दिया है जो अब तक मुझे मिल रहा है। मैं अपना जन्मदिन विकास के रूप में मनाता आया हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद रहा तो मानता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के कुशल नेतृत्व मेंं एनआईटी विधानसभा नंबर-वन पर था और क्षेत्र के प्रत्येक-प्रत्येक कोने-कोने में विकास की गंगा बहा दी गई थी। एनआईटी-विधानसभा-86 में पक्की सडक़े, नाले-नालियां, सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्व्था, लैजरवैली पार्क, सेक्टर-55 में 50 विस्तरों वाला अस्पताल, गौच्छी ड्रेन, गरीब कन्याओं की शादी के लिए नि:शुल्क क युनिटी सेंटर, डिस्पेंसरियां, सिलाई सेंटर, मेडिकल कालेज, खेड़ी गुजरान राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण की तस्वीरें इसका जीता-जागता सबूत है। उक्त निर्माणों का श्रेय हरियाणा के पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा को जाता है। एनआईटी में जितने काम बीस वर्षों में नहीं हुए थे उससे ज्यादा मैंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में करवाये थे। परन्तु पिछले तीन सालों में भाजपा के राज में आज एनआईटी विधानसभा-86 पिछड़ कर रह गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तो मेरे द्वारा बनवाई गई सडक़ों की मर मत तक नहीं हो पा रही है। पार्कों की हालत भी खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर लोगों के प्यार ने मुझे जितना प्यार दिया है मैं आप सबका आभार जता रहा हूँ और आप सब से वादा करता हूँ कि एनआईटी 86 के अच्छे दिन फिर शुरू होंगे। जनता किसी तरह वर्तमान सरकार को एक साल तक झेल ले उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और एनआईटी की जनता के अधूरे सपने फिर पूरे होंगे। पूर्व मंत्री को जन्मदिन की बधाईयां देने वालों में पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरि, राजीव चौहान, रिंकू कुमार, महीपाल मेहता, रितु कुमार, निजाम अहमद, जितेन्द्र मोर, श्रीमद ब्राह्मण धर्मशाला जवाहर कालोनी के अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, हरीप्रसाद शर्मा, शिव प्रसाद भारद्वाज, दशरथ शर्मा, राकेश शर्मा, आशीष, तारा पहलवान, त्रिलोकचंद, देशराज, सुभाष शर्मा, रितेश अरोड़ा, अतुल वशिष्ठ,सिंह सभा गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह, सरदान रणजीत सिंह, सरदार जरनैल सिंह, बलवीर सिंह कैरो, अमरीक सिंह भोगल, इन्द्रदेव, चंद्रभान गुप्ता,, अनिल कुमार शर्मा पर्वतीया कालोनी, रामावतार शर्मा, चन्द्रपाल, चन्द्रसैन, कृृष्ण कुमार, तेज सिंह, परशुराम, ओमप्रकाश मेहताआईडियल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बी.के. वाष्र्णेय, महासचिव आर.के. शर्मा, सदस्य बी.के. गुप्ता, राजेश नागर, नितिन कालरा, कैप्टन अजीत सिंह, पी.पी. सैनी, दर्शन सिंह, कैप्टन रतन सिंह डंडवाल, राशिद खान, कृपाल सिंह, प्यारा सिंह टोहरा, राजन कौशिक, चौ. बिरजू, बी.एस. भंडारी, सुभाष शर्मा, उद्यम सिंह, रविदत्त, आर.एस. गर्ग, पी.के. गर्ग, रामलखन कुशवाहा, मुंशीराम शर्मा, रामरेखा यादव, सहित पाली, पावटा, धौज के पूर्व सरपंच व सामाजिक-धामिक संस्थओं के प्रतिनिधि भी  शामिल थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY