हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज पल्स पोलियो बूथ का किया शुभारंभ

0
677

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पल्स पोलियो के मोके पर बल्लभगढ़ के बस अड्डा में पोलियो बूथ का शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर देश को पोलियो से बचाने की बात कही। इस मौके पर डॉ मानसिंह एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने भी मंत्री का स्वागत किया।

मंत्री ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के बाद रोडवेज कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि बल्लभगढ़ बस अड्डा के अंदर और बाहर अवैध रूप से चलने वाली बसें दिखाई ना दे ।कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश से पोलियो को भगाना है और जब तक कि यह बीमारी हमारे देश से दूर ना होगी तब तक इस तरीके के अभियान चलते रहेंगे।

इस मौके पर डॉक्टर्स का कहना है कि पोलियो दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जगह-जगह बोर्ड बैनर लगाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है और इस तरीके के अभियान लगातार चलते रहेगे।

LEAVE A REPLY