TODAY EXPRESS NEWS : रिपोर्ट अजय वर्मा / यह खबर हरियाणा के एक जिले के बड़े नामी स्कूल की लापरवाही की है । नामी स्कूल से एक 8 वर्षीय बच्ची उस वक़्त गायब हो गयी जब अन्य बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे । बताया जाता है कि बच्ची जब स्कूल में आई तो बच्ची किसी तरह पहले तो क्लास रूम से बाहर निकल गयी और वह बच्ची स्कूल के मेन गेट तक जा पहुची । मेन गेट खुला होने के कारण बच्ची स्कूल से बाहर आसानी से चली गयी जबकि उसे वहां पर किसी भी गार्ड या चौकीदार रोकने के लिए वहां मौजूद नही था । स्कूल से बाहर निकलने के बाद बच्ची पास ही के एक पाश इलाके की मार्कीट में जा पहुची । जहां पर सड़क पर करते हुए बच्ची का ट्रक से एक्सीडेंट होने वाला था तभी एक व्यक्ति ने बच्ची को पकड़ लिया और बच्ची ट्रक की चपेट में आने से बच गयी । तभी बच्ची ने रोते हुए एक ऑटो चालक को देखा और उसको बचाने वाले व्यक्ति को कहा अंकल जी वो मेरे ऑटो वाले अंकल जी है ऐसे में उस व्यक्ति ने जब ऑटो चालक से पूछा क्या आप इस बच्ची को जानते हो तो वह ऑटो ड्राइवर हैरान हो गया कि आखिर यह बच्ची यहां कैसे पहुच गयी जबकि कुछ देर पहले ही वह उसको खुद स्कूल छोड़कर आया था । उसने तुरंत बच्ची के घर पर फ़ोन करके सूचना दी तो पता चला उसके परिजन भी बच्ची को खोज रहे थे। क्योंकि उससे कुछ मिनट पहले ही स्कूल से किसी ने फ़ोन करके उन्हें सूचना दी थी कि आपकी बेटी स्कूल से गायब है। ऑटो चालक ने परिजनों को उनकी बेटी को सौप दिया और बच्ची के परिजनों के प्राणों में प्राण आये जब उनकी बच्ची उन्हें दोबारा मिल गयी। स्कूल से गायब होने की बात से खफा परिजन जब स्कूल पहुचे तो स्कूल की प्रिंसिपल ओर टीचर परिजनों से माफियां मांगने लगी और महसूस करने लगी कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है । हालांकि परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर था लेकिन बच्ची मिलने के कारण उन्होंने स्कूल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि । लेकिन उन्हें खूब खरी खरी सुनाई ओर कहा अगर हमारी बच्ची को कुछ हो जाता तो ज़िम्मेदार कौन होता । जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ओर आया को तुरंत प्रभाव नौकरी से निकाल दिया और परिजनों को आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नही होगी । जिसके बाद परिजन शांति से घर लौट गई।
इस खबर को लिखने का मकसद केवल इतना है कि अन्य स्कूल भी इस बात का ध्यान दे कि उनके स्कूल से इस तरह से कोई बच्चा बाहर न जा सके । यदि ऐसा होता है तो कोई भी बड़ी अनहोनी बच्चे के साथ हो सकती है । तो जरूरी है उन्हें अपने स्कूल की सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रखे ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित दोबारा न हो ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )