हरियाणा का फरीदाबाद बना आवारा पशु मुक्त जिला – डिप्टी  कमिश्नर ने की घोषणा !

0
1759
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद जिला अब आवारा पशुओ से लगभग मुक्त हो चूका है इसकी पुष्टि आज फरीदाबाद के डिप्टी  कमिश्नर ने एक प्रेससवार्ता के ज़रिये आधिकारिक बयान जारी करते हुए की. डिप्टी  कमिश्नर के अनुसार जिले के सात ऐसे गावो में सात गौशालाओ का निर्माण करवाया गया है जिनके पास ज़मीन और पैसा उपलब्ध था. जिले के करीब चार हजार आवारा गौवंश को इन गौशालाओ में स्थानांतरित किया गया है. इन गौशालाओ के लिए जिला प्रशासन कारपोरेट सेक्टर के उद्योगपत्तियों की भी  मदद लेगा और उन्हें भी इस मुहीम में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की टीम वर्क के रूप में इस मुहीम को कामयाब बनाया जाएगा वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की जो लोग अपने पालतू पशुओ को खुले में छोड़ देते है उन पर म्युन्सिपल एक्ट 332 के तहत 5100 रूपये से 11000 / तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फिर उनके पशु गौशालाओ में भेज दिए जाएंगे और उन्हें वापिस नहीं दिए जाएंगे। 
फरीदाबाद के डिप्टी  कमिश्नर ने आज सात नयी गोशालाओ के निर्माण के बाद फरीदाबाद जिले को आवारा पशु मुक्त जिला घोषित किया है और हरियाणा प्रदेश में अब फरीदाबाद आवारा पशुमुक्त जिला बन गया है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए डिप्टी  कमिश्नर ने बताया की जिले में करीब चार हजार आवारा गौवंश गिनती किये गए थे और इस पशुधन के लिए सात नयी गौशालाओ का निर्माण करवाया गया है जिसमे छह गौशालाएं चालू हो गयी है जबकि एक गौशाला अगले कुछ दिनों में शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया की  बीडीओ की टीम ने ऐसे सात गांव सर्वे करके चिन्हित किये थे जिन गांव की पंचायत के पास जमीन भी थी और पैसा भी था. इनमे फज्जू पुर खादर , नवादा तिगांव , मोहना , मोटूका , पयाला , भूपानी , तिगांव और पट्टी गांव शामिल है. उन्होंने बताया की जिला प्रशासन कारपोरेट सेक्टर के उद्योगपत्तियों की भी  मदद लेगा और उन्हें भी इस मुहीम में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की टीम वर्क के रूप में इस मुहीम को कामयाब बनाया जाएगा वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की जो लोग अपने पालतू पशुओ को खुले में छोड़ देते है उन पर म्युन्सिपल एक्ट 332 के तहत 5100 रूपये से 11000 / तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फिर उनके पशु गौशालाओ में भेज दिए जाएंगे और उन्हें वापिस नहीं दिए जाएंगे। 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY