हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने छात्र प्रद्युम्न की नृषंस हत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की

0
1060

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 10 सितम्बर 2017ः  हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने मासूम छात्र प्रद्युम्न की नृषंस हत्या की निंदा करते हुये इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और रेयान स्कूल गुरूग्राम की एनओसी वापिस लेकर सीबीएसई की मान्यता रद्द करने की मांग की है। इसके अलावा मंच ने अभिभावकों से भी कहा है कि वे अपने बच्चों को पूरी तरह से स्कूल प्रबंधकों के हवाले न छोड़ें, अपने बच्चों के लिये भी समय निकालें व उनके साथ स्कूल में हो रहे व्यवहार के बारे में भी समय समय पर पूछताछ करते रहें। अच्छा होगा कि वे अपना स्टेटस सिंबल छोड़ कर अपने घर के नजदीेक के स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करायें। मंच ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करके असमय मृत्यु को प्राप्त हुये छात्र की दिवंगत आत्मा की षांति के लिये प्रार्थना की। मंच ने रविवार 17 सितम्बर को सभी स्कूलों की पैरन्टस् एसोसिएषन के सदस्यों की एक बढ़ी बैठक बुलाई है जिसमें राज्य सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे निजी स्कूलों द्वारा छात्र व अभिभावकों के साथ किये जा रहे आर्थिक, षारीरिक, मानसिक षोशण पर पूरी तरह से रोक लगवाने की रणनिति पर विचार विमर्ष किया जायेगा। 

मंच के प्रदेष महासचिव कैलाष षर्मा, जिला अध्यक्ष एडवोकेट षिवकुमार जोषी, सचिव डा. मनोज षर्मा ने बताया कि ऐसी षर्मनाक घटनाएं फरीदाबाद में पहले भी घटित हो चूकी हंै उस समय राज्य व जिला प्रषासन ऐसी घटनाओं को न होने देने की लम्बी चौड़ी बातें करता है और दोशी स्कूल प्रंबधकों के खिलाफ कागजी कार्यवाही करता है लेकिन बाद में ऐसी घटना आगे न हो इसके लिये कोई ठोस स्थाई समाधान नहीं करता है। अब ऐसी घटना आगे न हो इसके लिये अभिभावकों को ही एकजुट व जागरूक होना पढ़ेगा और पूूरी तरह से व्यवसायिक उद्योग बन चुके इन स्कूलों की प्रत्येक मनमानी का खूलकर विरोध करना होगा। श्रद्धांजलि बैठक में आईडी षर्मा, अतुल बंसल, अभिनव सिंगला, विषाल गुप्ता, सुमित, गिरीष बंसल, ओमबीर सिंह, राजेष षर्मा, अविनाष, रमन, बीएस विरधी, अभिशेक, अरूण कुमार, पीएस बिस्ट, अजय कुमार, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव अषोक कुमार, प्रवीण षर्मा, युधवीर सिंह, आलोक बेदी आदि ने भाग लिया। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY