हरिद्वार : बाइक सवार युवक की ट्रक से भिड़ंत

0
1538

TODAY EXPRESS NEWS : सागर कुमार ,हरिद्वार  /  प्रातः दस बजे के करीब एक बाइक सवार युवक की ट्रक से भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार को चोटें भी आई, लेकिन उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची, पुलिस ने मामला शांत कराते हुए घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली गयी। मिली जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के उसाला गांव निवासी विवेक रुड़की किसी कार्य से आया था, शुक्रवार की सुबह जब विवेक कार्य निपटाकर विवेक घर जा रहा था, जैसे ही विवेक रामनगर कोर्ट चोक पर पहुंचा तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना इतनी जबदस्त थी कि टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गये जबकि विवेक को हल्की छोटे आयी। इस घटना से घटना स्थल पर जाम की स्थिति बन गयी, जिसे दरोगा योगेश सक्सेना ने काफी मशक्कत के बाद दुरुस्त कराया। जबकि घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके आए फरार हो गया। इस घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY