TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) हरियाणवी हुक्के के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाते नज़र आ रहे यह सभी युवक और युवतियां मेला देखने आये है. लेकिन हरियाणवी हुक्के के आकर्षण से दर्शक खींचे चले आये और फोटो खिचवाने लगे। माजरा दिल्ली से आये कमल का कहना था की यहाँ आकर उन्हें बहुत आनंद आया हुक्के के साथ फोटो खिचवाना उनका नया अनुभव था. यह फोटो वह सोशल मीडिया के द्वारा दुसरो से भी शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी हरियाणा का कल्चर पता चल सके. पालम दिल्ली से आये दीपक का कहना था की वह गांव के रहने वाले है और यहाँ गांव का माहौल देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई और हरियाणा में हुक्के का बहुत महत्व है और इसे भाईचारे का प्रतीक माना जाता है.
गाज़ियाबाद से मेले में आयी महिला यामिनी और संगीता का कहना था की हम सभी बच्चो समेत मेले का आनंद ले रहे है क्योंकि बहुत ही सुन्दर मेला लगा हुआ है हमने फोक डांस देखा और देश विदेश का क्राफ्ट्स भी देखा जो बहुत सुन्दर है. संगीता ने कहा की वह पिछले छह साल से इस मेले में लगातार आ रही है मेला इतना खूबसूरत है की जो एक बार यहाँ आता है वह हर साल यहाँ आना चाहता है. हुक्का गुड़गुड़ाने वाली लखनऊ की युवती श्वेता ने बताया की उसे हरियाणवी हुक्के का सेटअप बहुत खूबसूरत लगा और और वह हरियाणा के व्यंजनों को भी जरूर चखना चाहेंगी। उसने कहा की मुझे इस बात बहुत ख़ुशी है की उनके प्रदेश को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है.
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892