TODAY EXPRESS NEWS : परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के कैलेंडर के आधार पर उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर MP सिंह ने डॉक्टर अनिल मलिक सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी फरीदाबाद में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 600 विद्यार्थियों और 50 अध्यापकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर MP सिंह ने कहा कि सड़क पर चलते समय अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है दुर्घटना के समय अनेकों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है और अनेकों वाहन टकरा जाते हैं जिससे मांस कैजुअल्टी हो जाती हैं किसी को अस्पताल लेकर जाना होता है तो किसी को साथ देकर बचाना होता है कई बार ऐसी स्थिति में आगजनी घटनाएं हो जाती हैं और आगजनी घटनाओं पर काबू पाने के लिए हमें प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होता है डॉ MP सिंह ने कहा कि सेवा का काम हम जब कर सकते हैं जब अपने अंदर सेवाभाव होता है और नम्रता का व्यवहार हम अन्य लोगों के साथ करते हैं डॉक्टर MP सिंह ने अस्पताल पहुंचाने के सभी तरीके विद्यार्थियों को साथ लेकर किए फायरमैन लिफ्ट पिक ए बैग टू हैंडसेट 3 हैंड सेट और अन्य मेथड करके दिखाएं डॉ MP सिंह ने कहा कि आपदा के समय पर हमें लोगों को हिम्मत और साहस देना चाहिए उनके मनोबल को नहीं तोड़ना चाहिए और सड़क सुरक्षा व अपनी सुरक्षा के सभी नियमों की पालना करनी चाहिए समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए जितना जानते हैं उससे कम करने की कोशिश करनी चाहिए यदि संभव हो सके तो सरकारी मशीनरी और सरकारी अधिकारियों का साथ और सहयोग लेना चाहिए डॉक्टर MP सिंह ने घायल व्यक्तियों की प्राथमिक सहायता कैसे की जाती है उसकी भी विस्तृत जानकारी दें बेहोशी का इलाज खून रोकने के तरीके हड्डी टूट का उपचार आग को बुझाने के तरीके और आग में से व्यक्ति को बचाकर निकालने के सभी तरीके की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि अधिलक्खा ने डॉक्टर MP सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में पीटीआई अशोक बैसला सुमन बाला और रजनी का विशेष सहयोग रहा.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )