हम अपनी जान देकर भी गौ माता और भारत माता की रक्षा करेंगे : लिव फॉर नेशन

0
1136
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पलवल, 22 जनवरी। लिव फार नेशन गौ रक्षा संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक आवाज में कहा कि अपनी जान देकर भी गौमाता एवं भारत माता की रक्षा करेंगे। संगठन के सभी कार्यकर्ता पलवल में एकत्रित हुए पलवल संभाग के सैंकडों युवकों ने विक्रम सिंह के नेतृत्व में गौ रक्षा और मातृभूमि की रक्षा का प्रण लिया। सभी युवाओं ने लिव फार नेशन गौ रक्षा संगठन की सदस्यता ग्रहण की और गौरक्षा का प्रण लिया। संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने इन युवाओं को संगठन मे शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि लिव फॉर नेशन संगठन काफी समय से फरीदाबाद में संचालित है और सैं$कड़ो युवाओं की टीम रात्रि गश्त कर गौरक्षकों से गायों को बचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार गायों को बचाने के प्रयास में उन पर हमले भी कि गए और उनके ऊपर झूठे मुकद्दमे भी पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए जाते रहे हैं, मगर वो अपने कर्तव्य और अपने ध्येय से किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लिव फॉर नेशन संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन में शामिल हों और गौरक्षा एवं भारत माता की रक्षा में अपना सहयोग दे सकें। संगठन के संरक्षक प्रेम चंद गौड, अतुल वशिष्ठ, बी डी कौशिक, लीलू पहलवान, सुनील मुदगिल, गुरुदत, प्रवीन वशिष्ठ, पुनीत, बलजीत, रविन्द्र पाल, सोनू गजनी, कपील पांचाल, विक्रम ठाकुर, रामपाल ठाकुर, अजीत ठाकुर, संजय कुमार, विशाल, धर्मवीर, दीपक पुढील, हन्नी, गोपी सैनी, वीशू आदि गौ सेवक मौजूद थे। 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY