हजारों श्रद्धालुओं ने दिया सूरज को अर्ध्य

0
914

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया  हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद  सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्ध्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के चेयरमेन प्रदीप राणा व प्रधान गंगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल प्रताप व बल्ल्भगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा मौजूद थे। वशिस्ठ अतिथि के रूप में उद्योगपति विपिन गुप्ता,प्रमोद गिल व रवि सोनी आदि मौजूद थे। समिति के चैयरमेन प्रदीप राणा व मंदिर के प्रधान गंगेश तिवारी ने सभी अतिथियों का पूलमालाओ से स्वागत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता अनिल प्रताप ने सभी श्रद्धालुओ को  छठ पर्व की शुभकामनाए दी। उन्होंने कहाकि एक समय था जब पूर्वांचलवासी छठ पूजा करने अपने गांव जाते थे लेकिन आज समय आ गया है कि सभी अपने ही शहर में छठ पूजा करते है इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस अवसर पर  टिपर चंद शर्मा ने कहाकि यह छठ का त्यौहार पूर्वांचल भाइयों का प्रसिद्ध त्यौहार है। जहां देश कि पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की अराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल वासियों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। मंच का संचालन कवी मोहन शास्त्री ने किया। इस मौके  पर राकेश तिवारी सूरज संकेत। प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाए दी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY