स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेट मैच में रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब बना मैन ऑफ द मैच

0
1146

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में 23 दिस बर 2018 से 3 फरवरी 2019 तक एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-56, वार्ड नंबर-1 में स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेट मैच में आज दो रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब जवाहर कालोनी और डबुआ डायनेमिक डबुआ कालोनी के बीच मैच हुआ। रायल स्टार क्रिकेट में टीम के कप्तान सिद्धार्थ गुप्ता हरीश गुप्ता अभिषेक सागर सुमित धर्मजीत पतराम सिंह राकेश हेमी चेची अमित कुमार सिंह मुकेश खिलाडिय़ों ने 20 ओवर में 6 विकेट में168 रन बनाए वहीं डबुआ डायनमिक डबुआ कालोनी की टीम के कप्तान चंचल, खिलाड़ी तरूण कुमार, मनीष शर्मा, अमन सिंह, महेश कुमार, सौरव सैनी, मुकुल, विनोद कुमार, शिवनम, नरेश कुमार तथा मुकेश ने 20 ओवर में 7 विकेट में 167 रन बनाए। रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब ने डबुआ डायनमिक टीम को 1 रन से हराकर जीत हासिल की जिसमें मैन ऑफ द मैच का खिताब राकेश गुप्ता जी को मिला उन्होंने 44 रन बनाये। पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब टीम को मैन ऑफ द मैच देकर स मानित किया।

इस मौके पर युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेलों से सामाजिक समरसता की भावना पनपती है। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत तो खिलाडिय़ों के अनुभव व उसके प्रदर्शन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि हार हमें आगामी संषर्ष का पाठ पढ़ाती इसलिए अपने आत्मबल को कमजोर न होने दें और अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रेरणा स्त्रोत स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में रविवार को 23 दिसंबर 2018 से इस टूर्नामेंट का उदघाटन मंत्री जी पत्नी श्रीमति माया शर्मा द्वारा किया गया जो कि 3 फरवरी 2019 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी से आई 32 टीमों हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को स मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्रिकेट टूर्नामैन्ट के कोच हरवीर मावी और जाहिद खान ने बताया कि पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए टूर्नामेन्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मंत्री पद रहते हुए न केवल एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर बदली थी अपितु खेलों को भी बहुत महत्व दिया था। उनका सपना था कि एनआईटी-86 में रहने वाला हर खिलाड़ी न केवल अपने शहर का नाम रोशन करें अपितु विदेशों में भी अपनी तथा अपने शहर की पहचान बनाएं। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2019 तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवा दिया गया है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अंपायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा। ने इस मौके पर कन्हैया लाल वशिष्ठ, मदनलाल शर्मा, सुरेश पंडि़त जी, सुरेन्द्र अहलावत,, राजन कौशिाक, गोविन्द ठाकुर, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, तुलाराम शास्त्री, रामलखन कुशवाहा, कपिल डाबर, संदीप शर्मा, वरूण पंडित, राजीव चौहान, राहुल भारद्वाज, तेजपाल शर्मा, उमेश कुंडु, राजेश नागर, बीरू मवई, किशन कटारिया, रमेश छोकर, सीताराम अवतार सिंह, पंकज शर्मा, मोनू अरोड़ा, मोहित डंग, जीतू कौशिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY