स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को कराया था भारतीय संस्कृति से रूबरू ; प्रीता कौशिक

0
726
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद-12 जनवरी। नेहरू कॉलेज प्राचार्य प्रीता कौशिक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत देश का नाम विश्व में रौशन किया। उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को पूरी दुनिया के अंदर एक अलग पहचान दिलाई। स्वामी विवेकानंद ने जाति-पाती से ऊपर उठकर मानवता के लिए कार्य किए।
सेक्टर 16 ए स्थित नेहरू कॉलेज में युवा आगाज संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति कॉलेज प्रिंसिपल प्रीता कौशिक ने उपरोक्त वक्तव्य दिया। सभी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनकी दी गई शिक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता अजय डागर ने की। अजय डागर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का युवाओं को संकल्प लेना होगा। कहा कि स्वामीजी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
युवा आगाज संयोजक जसवंत पंवार ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हम युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम सभी उनके बताये रास्ते पर चलकर राष्ट्रहित में अपना रचनात्मक योगदान दें।
इस अवसर पर नेहरू कॉलेज प्राचार्या प्रीता कौशिक, प्रोफ़ेसर ललित, प्रोफ़ेसर शैलेश कौशिक, प्रोफ़ेसर ओ पी रावत , युवा आगाज के संयोजक जसवंत पंवार, नेहरू कॉलेज छात्र नेता अजय डागर, अनुज भाटी,विकास नागर, रवि,योगेश ,अमित, संदीप गौतम, प्रदीप, प्रवेश, अजय,दीपक कौशिक, रश्मि, अनीता, भावना, जसवंती एवं काफी संख्या में कॉलेज छात्र मौजूद रहे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY