TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )नई दिल्ली : राश्ट्रवादी षिवसेना के अध्यक्ष एवं वरिश्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल ने देष भर में फैले स्वाईन फ्लू पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस घातक बीमारी के खिलाफ तुरंत कडे़ कदम उठाने की मांग की है। श्री गोयल ने कहा कि स्वाईन फ्लू से बड़ी संख्या में हुई मौतों के सिर्फ सरकारी अस्पतालों के आंकड़े ही जारी किए गए है जबकि निजी अस्पतालों में हुई मौतों की संख्या कहीं ज्यादा होने के अनुमान व्यक्त किए जा रहे हैं। इस घातक बीमारी के रोगियों का अस्पतालों में वेंटीलेटर तक उपलब्ध नही हो रहे हैं।
श्री गोयल ने पत्र में स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए देष भर में कड़े व कारगार कदम उठाने का आग्रह श्री नड्डा से किया है।
श्री गोयल ने कहा कि देष की राजधानी दिल्ली भी इस बीमारी से अछूती नहीं है। इसके साथ ही दिल्ली में मलेरिया, चिकगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या भी अपेक्षाकृत बढ़ी है। इसका मुख्य कारण मच्छरमार दवाईयों का छिड़काव इस बार नहीं होना है। उन्होने कहा कि इस ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।