स्वस्थ्य रहें, विषय पर एक स्वास्थ्य परामर्श सेमिनार का आयोजन फरीदाबाद में किया गया

0
968
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद । लोधी राजपूत जन कल्याण समिति रजि फरीदाबाद ने जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद के सहयोग से डा. अशोक बाबू, दिल्ली के समन्वय में  जागरूक रहें, स्वस्थ्य रहें, विषय पर एक स्वास्थ्य परामर्श सेमिनार का आयोजन बाल भवन एन.आई.टी. फरीदाबाद में किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन कर प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अग्रणी प्रणेता अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी को पुष्पाजंलि अप्रित की गई तत्पश्चात सेमिनार में डायबिटीज विशेषज्ञ डा. अरूण कुमार सिंह, एमबीबीएस, एम डी एन्डोक्रनोलोजी, एआईआईएमएस (एम्स) ,डायबिटीज विशेषज्ञ मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने उपस्थित लोगों को प्रोजैक्टर के द्वारा डायबिटीज के लक्षणों, उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी सेमिनार में में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महानगरीय जीवनशैली अनेक रोगों की जननी है  और डायबिटीज एक ऐसा ही रोग है। जो मानव जीवन के लिए घातक होता है । उपचार से बचाव बेहतर होता है और इसके लिए समाज को जागरूक बनाना बहुत जरूरी है । उपस्थिजनो ने इस सेमिनार के आयोजन को काफी उपयोगी बताया। सेमिनार के सफल आयोजन पर समिति के संस्थापक लाखनसिंह लोधी राजपूत व अध्यक्ष श्री रूपसिंह लोधी राजपूत एवं समस्त कार्यकारिणी ने डा. अरूण कुमार  सिंह का आभार व्यक्त कर उन्हें अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा भेंट की और लाखनसिंह लोधी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध समाज होता है । और जनहित में समिति भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराती रहेगी । आइये हम सब जागरूक बनें , स्वस्थ रहें । इस अवसर पर नन्दकिशोर लोधी, नरेन्द्र राजपूत, संजीव राजपूत, अनारसिंह लोधी, महेन्द्र सिंह लोधी, दीप चंद लोधी, लाल सिंह, ओ.पी. आर्या, बलराम लोधी, होती लाल लोधी, लाखनसिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY