स्वर मंदिर कला आश्रम ने अपना वार्षिक उत्सव सैक्टर 12 स्थित आडोरियम में धूमधाम से मनाया

0
1834

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 26 नवम्बर। स्वर मंदिर कला आश्रम ने अपना वार्षिक उत्सव सैक्टर 12 स्थित आडोरियम में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक गोयल एवं पदमश्री शोभना नारायणन ने मुख्य रूप से शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव शर्मा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हूडा विभाग, पार्षद मनोज नासवा, विशम्बर भाटिया, अमित आहुजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में इण्डियन आईडियल के गायक तेजेन्द्र ने शिरकत की। कार्यक्रम का मंच सचांलन डा. सुनील द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चो में नंदनी शर्मा, दिनेश, स्वस्तिक, शिवी, चिराग, चहक, भूमिका, भूवी, रिधि, विनाशिका सहित अन्य बच्चों ने विभिन्न तरह के रंग बिखरे जिन्हे आये हुए अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कला आश्रम के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें कत्थक, भारत नाटयम, डांस, गायकी का हुनर दिखाया जिसे उपस्थितजनों ने काफी पंसद किया। इस समारोह में बच्चो ने विभिन्न तरह से अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जनो को समोहित किया। इस अवसर पर समाजसेवी सचिन शर्मा,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कथूरिया, सुरेन्द्र भाटिया, अङ्क्षकत सपरा, संदीप भुटान, सबिता कुमारी, विशाल सिंह, मनोज मदान, संतोष मिश्रा, सुनील कश्यप, मीनाक्षी पुरी, विकास अग्रवाल, भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY