TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद , 9 मई। लोकसभा आम चुनाव-2019 के चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार ने कहा कि फरीदाबाद संसदीय सीट पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए यहां कार्यरत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंध व तैयारियां संतोषजनक हैं। वे वीरवार को लघु सचिवालय स्थित क्रॉन्फ्रेंस कक्ष में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस संजय कुमार,सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह,सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम फरीदाबाद सतबीर,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं ओ हुड्डा भारत भूषण गोगिया,एसीपी नितिका सिंह,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं डीडीपीओ राकेश कुमार मोर,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं डीआरओ डॉ नरेश कुमार, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक नीरज कुमार, डीसीपी अभिमन्यु सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )